चाईबासा में जिंदा जले 4 मासूम बच्चे, पुआल के ढेर पर खेलने के दौरान हुआ हादसा; गांव में पसरा मातम
Monday, Mar 17, 2025-02:18 PM (IST)

Chaibasa News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में उस वक्त कोहराम मच गया जब आग की चपेट में आकर 4 मासूम बच्चों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुआल घर में जिंदा जले मासूम बच्चे
मामला जिले के जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत गीतिलिपि गांव का है। बताया जा रहा है कि हर रोज की तरह आज यानी सोमवार को भी बच्चे पुआल घर में खेल रहे थे। इस दौरान किसी कारण यहां आग लग गई जिसमें 4 बच्चे जिंदा जल गए। पुआल की तरफ आ रही गांव की एक महिला ने देखा कि पुआल घर में आग लगी हुई है और उसमें बच्चे जल रहे हैं। यह देखकर बच्चों को निकालने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक चारों बच्चों की जलकर मौत हो चुकी थी।
एक साथ 4 मासूमों की मौत से गांव में पसरा मातम
मृतक बच्चों में 5 साल का प्रिंस चातार, 5 साल साहिल सिंकू, 2 साल का रोहित सुंडी और 5 साल की भूमिका सुंडी शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस चारों बच्चों के बुरी तरह जले शवों को निकालने का प्रयास कर रही है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। वहीं, एक साथ 4 मासूमों की मौत की खबर से गांव में मातम पसर गया है।