Jharkhand Weather: झारखंड में 4 दिनों तक होगी बारिश, आकाश से बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी
Thursday, Mar 20, 2025-12:08 PM (IST)

Jharkhand Weather: झारखंड में आज यानी गुरुवार को बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान आकाश से बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि का पूर्वानुमान भी है। मौसम विभाग ने रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा तथा सरायकेला-खरसावां में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
15 जिलों में ओलावृष्टि और मेघ गर्जन के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के उत्तरी हिस्से के 15 जिलों में ओलावृष्टि, मेघ गर्जन और तेज हवा चलने के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के दक्षिणी तथा मध्य भाग में लगभग दिन भर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। इस दौरान आकाश से बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि का पूर्वानुमान किया गया है।
राज्य में 4 दिनों तक बारिश का अलर्ट
कल यानी 21 मार्च को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां के साथ-साथ रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, मेघ गर्जन होगा। पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ तथा साहिबगंज जिले के कुछ हिस्से में मेघ गरजने और वज्रपात की आशंका है। वहीं, 22 मार्च और 23 मार्च को भी राज्य में बारिश की संभावना है।