कांग्रेस का आरोप- अपनी दमनकारी एवं षड्यंत्रकारी नीति से जन भावना को कुचलना चाहती है मोदी सरकार

Monday, Dec 06, 2021-10:31 AM (IST)

 

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के डेलीगेट एवं वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डा.राजेश गुप्ता छोटू ने कहा अहंकार में चूर मोदी सरकार अपनी दमनकारी एवं षड्यंत्रकारी नीति से जन भावना को कुचलना चाहती है।

कांग्रेस नेताओं ने रविवार को कहा कि इसलिए दिल्ली में महंगाई को लेकर आयोजित राष्ट्र व्यापी रैली को अनुमति मिलने के बावजूद जानबूझकर रोकने की कोशिश की गई, लेकिन 12 दिसम्बर को प्रस्तावित विराट महंगाई रैली अब जयपुर में आयोजित होगी जिसमें देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ झारखंड से भी कांग्रेस कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में आयोजित विराट महंगाई रैली की सफलता को लेकर कांग्रेस नेताओं ने विचार विमर्श किया एवं रैली की सफलता को लेकर आम लोगों के बीच जागृति पैदा कर ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static