दुमका में जल्द शुरू होगा आधुनिक कोविड टेस्टिंग लैबः उपायुक्त राजेश्वरी बी

4/21/2021 5:32:00 PM

 

दुमकाः झारखंड की उप राजधानी दुमका में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अगले दस दिन में एक और आधुनिक कोविड टेस्टिंग लैब काम करने लगेगा। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने मंगलवार को दिग्घी स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से एक और नव निर्मित आधुनिक कोविड टेस्टिंग लैब का निरीक्षण किया और संवेदक को अगले 10 दिन के भीतर लैब निर्माण के सभी कार्यों को अंदर पूरा करने का निदेश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं हो। यह टेस्टिंग लैब पूरी तरह से आधुनिक होगा। उन्होंने बताया कि इस लैब के चालू हो जाने से कोविड-19 के जांच में काफी तेजी आयेगी।

उल्लेलखीय है कि फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एफजेएमसीएच) में पूर्व से ही एक कोविड टेस्टिंग लैब कार्यरत है। दूसरे लैब के शुरू हो जाने से टेस्टिंग में तेजी आयेगी। निरीक्षक के दौरान उपायुक्त के साथ सिविल सर्जन डाक्टर अनंत कुमार झा,फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static