हज पर जा रहे तीसरे जत्थे को मंत्री इरफान अंसारी ने किया विदा, कहा- झारखंड की तरक्की और भाईचारे के लिए दुआ करना न भूलें

Tuesday, May 27, 2025-03:25 PM (IST)

रांची: कोलकाता एयरपोर्ट से आज हज पर रवाना होने वाले तीसरे जत्थे को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, श्रम मंत्री संजय यादव और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाफिजुल अंसारी ने खुद विदा किया।

इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के मंत्री गुलाम रब्बानी और सिद्दीकुल्लाह चौधरी सहित बंगाल सरकार की टीम भी मौजूद रही। जैसे ही मंत्रीगण एयरपोर्ट पहुंचे, वहां मौजूद हाजियों में जोश और उत्साह की लहर दौड़ गई। डॉ. इरफान अंसारी ने हाजियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अल्लाह के घर मक्का शरीफ जा रहे हैं, यह बहुत बड़ा सौभाग्य है। हर किसी को यह नसीब नहीं होता। मेरी दुआ है कि अल्लाह आप सभी की हज को कबूल करे और रहमत बरसाए।

डॉ. इरफान अंसारी ने आगे कहा कि झारखंड की तरक्की, देश में अमन और भाईचारे के लिए दुआ करना न भूलें। झारखंड हज कमेटी की देखरेख में हाजियों की यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए गए हैं। आप सभी हाजियों को दिल से मुबारकबाद और हज की नेक मंजिल के लिए ढेरों दुआएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static