झारखंड में कोरोना का मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, मंत्री डॉ. अंसारी ने लोगों से की ये अपील

Monday, May 26, 2025-11:11 AM (IST)

रांची: देश में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है, खासतौर पर नए वेरिएंट हृक्च.1.8.1 और रुस्न.7 की पहचान से जनमानस में चिंता का माहौल बना है। इस बीच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोविड से एक वरिष्ठ नागरिक की मृत्यु की खबर सामने आने के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी तत्काल एक्शन में आ गए।

मंत्री डॉ. अंसारी ने प्रदेशवासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा, 'यह एक सामान्य स्थिति है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मैं स्वयं पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हूं। स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में डाल दिया गया है और सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।' स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि झारखंड के सभी जिलों में विशेष अवेयरनेस प्रोग्राम चलाए जाएंगे, ताकि आम नागरिकों को कोविड के प्रति जागरूक किया जा सके और गलतफहमियों को दूर किया जा सके। डॉ. अंसारी ने कहा, 'भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना जरूरी है। इससे न केवल कोविड, बल्कि अन्य बैक्टीरियल और वायरल संक्रमणों से भी बचाव होता है।' मंत्री ने भावुक अपील करते हुए कहा, 'एक डॉक्टर होने के नाते मैं आप सभी से कहना चाहता हूं—सतर्क रहें, सुरक्षित रहें और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

मंत्री ने बताया कि झारखंड सरकार, केंद्र सरकार द्वारा जारी होने वाली नई गाइडलाइन्स का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि निर्देश मिलते ही राज्य सरकार तुरंत आवश्यक कदम उठाएगी। डॉ. अंसारी ने जानकारी दी कि बेंगलुरु में जिन बुजुर्ग की मृत्यु हुई है, उनकी उम्र लगभग 85 वर्ष थी और उन्हें पहले से ही कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं। 'इसलिए आम जनता को घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्कता बनाए रखने की जरूरत है,' उन्होंने दोहराया।झारखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क एवं तैयार हैं। नागरिकों से अपील है कि वे अफवाहों से दूर रहें, आधिकारिक सूचना पर ही विश्वास करें और आवश्यक एहतियात बरतें।हम साथ हैं, हम तैयार हैं। कोविड को हर बार की तरह हराएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static