मेदिनीनगरः मानसिक तनाव के चलते 22 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या
Saturday, Jan 29, 2022-12:17 PM (IST)

मेदिनीनगरः झारखंड के मेदिनीनगर में शुक्रवार शाम 22 वर्षीय एक युवक ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस ने बताया कि बेलवाटिका मोहल्ले में गुरुद्वारा के पास रहने वाले राजू नामक इस युवक ने पारिवारिक तनाव में आकर खुदकुशी कर ली। शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने बताया कि युवक कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था और आज उसने अपने घर के एक कमरे को भीतर से बंद करके छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।