झारखंडः चक्रधरपुर मंडल में नक्सलियों ने उड़ाया ट्रैक, हावड़ा-मुंबई रूट पर रेल परिचालन ठप

Monday, Apr 26, 2021-03:24 PM (IST)

चाईबासाः झारखंड में नक्सलियों के द्वारा लगातार हिंसकर घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसी बीच अब नक्सलियों ने चक्रधरपुर मंडल में रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया। वहीं इस घटना के बाद लगभग 5 घंटे तक हावड़ा-मुंबई रूट पर रेल परिचालन ठप हो गया है।
PunjabKesari
दरअसल, नक्सलियों ने रविवार रात 2-3 बजे सोनुआ और चक्रधरपुर के बीच बने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया। चाईबासा के एसपी ने बताया कि एंटी पुलिस तोड़फोड़ की जांच और बहाली का काम संयुक्त पुलिस विभाग, बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड, आरपीएफ और ट्रैफिक ट्रैकमैन द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। वहीं एसपी ने बताया कि अन्य पटरियों पर यातायात बहाल है।

वहीं सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने आजाद हिन्द एक्सप्रेस ट्रेन को टारगेट करके रेलवे ट्रैक को उड़ाया था लेकिन वो नाकामयाब रहे। इस घटना में किसी भी ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static