झारखंड सरकार की बढ़ी मुश्किलें, अब कई सरकारी स्कूल अपने नाम के आगे लगाने लगे उर्दू शब्द
Saturday, Aug 06, 2022-10:49 AM (IST)

रांचीः झारखंड में अभी रविवार की जगह शुक्रवार को स्कूल बंद करवाने का मामला शांत नहीं हुआ था कि एक और नई मुसीबत राज्य सरकार के गले पड़ गई है। झारखंड में अब कई सरकारी स्कूल अपने नाम के आगे उर्दू शब्द का उपयोग करने लग गए है जिससे सरकार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की जगह फिर से रविवार को स्कूल बंद करवाने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग ने राज्य सरकार को सौंपी थी जिसमें कई हद तक सरकार कामयाब भी रही। 519 में से 469 स्कूलों में अब फिर से रविवार को ही छुट्टी होने लगी है लेकिन अभी भी 50 स्कूल ऐसे हैं जो कि सरकार के इस नियम को मानने से इंकार कर रहे हैं।
इसी के साथ अब 427 सरकारी स्कूल अपने नाम के साथ उर्दू शब्द का प्रयोग करने लगे हैं। देवघर में ऐसे सबसे अधिक स्कूल मिले है जबकि गोड्डा में इनकी संख्या 88, पलामू में 50 और गिरिडीह में 67 है। बता दें कि प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी 57 सामान्य स्कूलों के नाम से अब तक ऊर्दू शब्द नहीं हटाया गया है।