Jharkhand News... खराब मौसम के कारण Ranchi हवाई अड्डे से संचालित कई उड़ानें रद्द
Thursday, Jun 19, 2025-11:17 AM (IST)

Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची के हवाई अड्डे से संचालित कई उड़ानें बीते बुधवार को खराब मौसम के कारण रद्द करनी पड़ी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बिरसा मुंडा हवाई अड्डे के निदेशक आर. आर. मौर्य ने बताया कि प्रतिकूल मौसम के कारण कम से कम 4 उड़ानें रद्द कर दी गईं। उन्होंने बताया कि रद्द की गई उड़ानों में दिल्ली-रांची-दिल्ली सेक्टर की एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान और इंडिगो की तीन उड़ानें - दिल्ली-रांची-दिल्ली, अहमदाबाद-रांची और रांची-शमशाबाद- शामिल हैं।
मौसम विभाग ने बीते बुधवार के लिए बोकारो, धनबाद, रामगढ़, रांची, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम सहित कई जिलों के लिए ‘रेड' अलर्ट (मूसलाधार बारिश की संभावना) जारी किया है, जबकि आज के लिए रांची, खूंटी, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा के लिए भी यही अलर्ट जारी किया गया है। हवाई अड्डा प्राधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अद्यतन जानकारी और उड़ान के समय के पुनर्निर्धारण विकल्पों के लिए अपनी-अपनी विमानन कंपनियों से संपर्क करें।