रांची में टला बड़ा रेल हादसा: मालगाड़ी के 2 इंजन पटरी से उतरे, एक हुआ डिरेल...दूसरा जमीन पर पलटा

Wednesday, Sep 18, 2024-11:19 AM (IST)

रांची: झारखंड में रांची में बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, यहां एक रेलवे यार्ड में मालगाड़ी के 2 इंजन बफर स्टॉप से टकराकर पटरी से उतर गए। पटरी से उतरने के बाद एक इंजन डिरेल हो गया है, जबकि दूसरा पलट गया है। इस हादसे में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना फिलहाल नहीं है।

घटना मुरी में सुईसा रेलवे स्टेशन के पास हुई। बताया जा रहा है कि लोहरदगा से चलकर मुरी के हिंडाल्को स्थित प्लांट तक मालगाड़ी पहुंची थी जिसके बाद मालगाड़ी अनलोड कर वापस आ रही थी। इसी दौरान लगाम नामक जगह पर मालगाड़ी के दोनों इंजन पटरी से उतर गए जिसमे एक इंजन डिरेल हो गया जबकि दूसरा जमीन पर पलट गया। जिस जगह मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है, वह सुइसा रेल डिवीजन के तहत आता है।

हादसे के बाद मुरी पुलिस भी मौके पहुंची। रेल हादसा किन परिस्थितियों में हुआ इसकी जांच की जा रही है। रेलवे के तरफ से ट्रेन हादसे की जांच के लिए कमेटी भी बनाई गई है, जो जांच कर रिपोर्ट देगी।

मामले में रांची रेलवे डिवीजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी निशांत कुमार ने बताया, "इंजन से कोई डिब्बा नहीं लगा हुआ था। इसके कारण किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static