रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सात ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार, 85.71 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद
Thursday, Jan 01, 2026-04:51 PM (IST)
Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रांची पुलिस ने एक साथ सात ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार करते हुए 85.71 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है।
इस कार्रवाई को शहर में सक्रिय ड्रग्स नेटवर्क के खिलाफ बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। रांची पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर थाना क्षेत्र के तिरिल स्थित शांतिनगर रोड नंबर-10 में एक मकान पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन महिलाओं समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस छापेमारी दल का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक (सदर) ने किया। गुप्त सूचना मिली थी कि शांति नगर इलाके में मादक पदार्थों का अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा है। इसके बाद बाबला राम के मकान पर विधिवत छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान घर से 85.71 ग्राम ब्राउन शुगर, एक इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन, तीन अलग-अलग कंपनियों के सात मोबाइल फोन, 7,300 रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अम्बर कुमार राम उफर् टमन उफर् तपन (24 वर्ष), बाबला राम (48 वर्ष), मुन्नी देवी (40 वर्ष), दिव्या कुमारी (21 वर्ष), पीयूष कुमार (20 वर्ष), समीर तिकर्ी (35 वर्ष) और अमन कुमार (22 वर्ष) के रूप में की गई है।
छापेमारी के बाद सभी आरोपियों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी अम्बर कुमार राम उर्फ टमन ने अन्य तस्करों की संलिप्तता का खुलासा किया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अम्बर कुमार राम पहले से ही कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ रांची के विभिन्न थानों में कुल 16 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 13 मामले सदर थाना क्षेत्र से संबंधित हैं। पुलिस ने इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या-632/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 111(2)(बी) एवं एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(बी), 22(बी), 23 और 25 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारर्वाई शुरू कर दी है। इस संबंध में सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि यह कारर्वाई रांची में बढ़ते ड्रग्स तस्करी नेटवकर् को तोड़ने की दिशा में एक अहम कदम है। गिरफ्तार आरोपियों के आपसी कनेक्शन और उनके नेटवकर् की गहन जांच की जा रही है, ताकि इस अवैध कारोबार से जुड़े बड़े तस्करों तक पहुंचा जा सके।

