टला बड़ा हादसा: बारिश के कारण मोबाइल टावर गिरने से एक घर क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे लोग
Sunday, Aug 04, 2024-02:48 PM (IST)
बोकारो: झारखंड में बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं, बोकारो के तुलबुल में एक बड़ा हादसा होने से पहले ही टल गया जहां एक जियो का टावर बारिश के दौरान एक घर के ऊपर गिर गया जिससे घर के लोग बाल- बाल बच गए। हालांकि घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
दरअसल, बेरमो कोयलांचल में लगातार बारिश होने से नदी, नालों, डैम में बहाव तेज हो गया है। शनिवार अहले सुबह गोमिया प्रखंड में स्थित एक पुल पानी के तेज बहाव में ढह गया। पुल के ऊपर से 3 लोग गुजर रहे थे, इसी दौरान लंबे पुल के बीच के दो पिलर का हिस्सा टूटकर गिर गया और 2 लोग बह गए जबकि तीसरा युवक किसी तरह बच गया। यह पुल डुमरी और ढेंढे को जोड़ता था। बताया जा रहा है कि एक युवक का शव बोकारो थर्मल के पास नदी में बहते हुए देखा गया है। वहीं दूसरे युवक की खोजबीन की जा रही है।
वहीं, कोयलांचल से गुजरने वाली दामोदर, कोनार व अन्य नदियों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। तेनुघाट डैम का भी जलस्तर पिछले 2 दिन में करीब नौ फीट तक बढ़ गया है। डैम का जलस्तर 853 फीट पर पहुंच गया है। अब इसके रेडियल गेट को खोलने की तैयारी चल रही है। गेट खोलने के बाद दामोदर नदी में बहाव तेज हो जाएगा।