बारिश के बाद जलजमाव की समस्या को लेकर IIT ISM प्रबंधन से मिले ग्रामीण, समाधान न मिलने पर आंदोलन की दी चेतावनी

Friday, Aug 09, 2024-11:17 AM (IST)

धनबाद: धैया आईएसएम बाईपास रोड, रानीबांध के समीप हो रहा जल जमाव स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी बनता जा रहा है। इस समस्या के स्थाई समाधान की मांग को लेकर स्थानीय महिला- पुरुषों का एक समूह बीते गुरुवार को IIT ISM के डिप्टी डायरेक्टर धीरज कुमार से मिला।

प्रतिनिधिमंडल ने धीरज कुमार को मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी डायरेक्टर को अवगत कराया कि घुटने भर नाली व बारिश का पानी जमा हो जाने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में इस समस्या का स्थाई समाधान जरूरी है। वार्ता में IIT ISM प्रबंधन द्वारा फिलहाल समस्या का समाधान करा लेने का भरोसा दिया गया है जबकि उनकी मांग है कि स्थाई समाधान हो।

प्रतिनिधि मंडल की ओर से कहना है कि प्रबंधन ने रास्ता देते वक़्त यह एकरारनामा की थी कि वैकल्पिक रोड का पूरा मेंटेनन्स कार्य देखेगी जबकि अब इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए उपायुक्त के पास जाने के लिए बोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर अब स्थानीय ग्रामीण सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static