मंईयां सम्मान योजना में सर्वर प्रॉब्लम के चलते Giridih पहुंची कल्पना सोरेन, कहा- हो रही परेशानियों से जल्द ही निजात मिलेगा
Wednesday, Aug 07, 2024-11:25 AM (IST)

गिरिडीह: झारखंड सरकार द्वारा 21 वर्ष से 49 वर्ष की महिलाओं के लिए निकाले गए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में लगातार सरवर प्रॉब्लम के कारण एक तरफ हेमंत सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है तो वहीं विपक्ष को सरकार पर हमलावर होने का एक नया मौका मिल गया है। इस विषय पर डैमेज कंट्रोल करने के लिए सरकार के कई मंत्री और विधायक अपने-अपने क्षेत्र में लगाए गए मंईयां समान योजना कैंपों का निरीक्षण किया जा रहा है तथा महिलाओं से उनकी समस्याओं को लेकर सभी रूबरू हो रहे है।
"सर्वर की समस्या को दूर कर लिया जायेगा"
इसी परिपेक्ष्य में गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन तथा गिरिडीह सदर विधायक सुद्विप कुमार सोनू बीते मंगलवार दोपहर को सदर प्रखंड के थलोदी पंचायत भवन पहुंचे एवं उपस्थित महिलाओं से मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म भरने में हो रही परेशानियों एवं ऑनलाइन की में आने वाले परेशानियों से रूबरू हुए। इस दौरान कल्पना ने कहा कि राज्य के सीएम हेमंत सोरेन अपने बहनों को लेकर फिक्रमंद है और उनकी परेशानियों को देखते हुए उन्होंने इस योजना की शुरुआत किया है तथा फिलहाल हो रही परेशानियों से निजात जल्द ही होगा और दनादन सभी कार्य होंगे। इस दौरान उन्होंने बिचौलियों से सावधान रहने के भी बात कही। विधायक कल्पना सोरेन ने शिविर में आए लोगों से बातचीत करते हुए उनकी परेशानियों को समझा और सी. एस .सी के सभी ऑपरेटर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सर्वर की समस्या पर कल्पना सोरेन ने कहा कि इस समस्या से मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को अवगत करा दिया गया है। आशा है कि सर्वर की समस्या को दूर कर लिया जायेगा। इस कैंप में पहुंच कर मंईयां सम्मान योजना की स्थिति को देखने के अलावा विधायक कल्पना सोरेन ने सड़क और पुल से जुड़ी 5 योजना का शिलान्यास भी किया। खावा पंचायत में इस शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार निरन्तर ही सूबे के विकास से जुड़े कार्य को करती रही है।
वहीं, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि ऐसी महिलाएं जिनका नाम राशन कार्ड में नहीं है, मगर उसके पति का नाम राशन कार्ड में है तो उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा। इस शिविर को सफल बनाने में मुखिया शब्बीर आलम, पंचायत सचिव शाज़ेब शमीम, पूर्व मुखिया रिजवाना खातून सहित अन्य कई लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।