JMM विधायक की लोगों से अपील- कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में करें सहयोग

Thursday, Apr 22, 2021-10:19 PM (IST)

 

दुमकाः झामुमो के नेता और दुमका के विधायक बसंत सोरेन ने राज्य वासियों का कोराना संक्रमण के बढते चेन को रोकने के लिए सरकार के जारी निर्देशों का अनुपालन करने का आह्वान करते हुए कहा है कि राज्य सरकार और प्रशासन आमलोगों तक सभी आवश्यक सुविधा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

विधायक ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए दुमका सहित पूरे राज्य में एक सप्ताह का स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। यह स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह 22 अप्रैल को सुबह 6 बजे से शुरू हो चुका है और 29 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। लॉकडाउन जैसी सख्ती इस बार देखने को नहीं मिलेगी। सरकार ने आमजन की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए आमलोगों की आजीविका एवं जीवन को लॉकडाउन की शर्तों में कुछ ढील दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

static