झारखंड पुलिस को मिली सफलता, गिरिडीह में तलाशी अभियान के दौरान माओवादियों के विस्फोटकों को किया नष्ट
Friday, Sep 01, 2023-02:13 PM (IST)

रांची: झारखंड के गिरिडीह जिले में डुमरी उपचुनाव से चंद दिन पहले एक तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटकों से भरे माओवादियों के एक बंकर को नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक विज्ञप्ति में बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादियों ने यहां से करीब 180 किलोमीटर दूर खुखरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पर गमहर्स गांव के जंगली इलाके में विस्फोटक और अन्य चीजें छिपा कर रखी हुई हैं। विज्ञप्ति के अनुसार सूचना पर कार्रवाई करते हुए गिरिडीह पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 154 बटालियन ने एक तलाशी अभियान चलाया और बंकर को नष्ट कर दिया।