झारखंड पंचायत चुनावः चौथे चरण का मतदान खत्म, लोहरदगा में हुई 69.48 फीसदी वोटिंग

5/27/2022 4:55:46 PM

रांचीः झारखंड पंचायत चुनाव का चौथा और अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। अंतिम चरण में राज्य के 23 जिलों के 72 प्रखंड स्थित 1299 पंचायतों में मतदान हुआ, इसके लिए 15,875 मतदान केंद्र बनाए गए थे। सभी मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारें देखने को मिली। 

PunjabKesari

मिली जानकारी के अनुसार, पंचायत चुनाव के चौथे चरण में लोहरदगा के तीन प्रखंड में 69.48 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं दोपहर एक बजे तक कोडरमा जिला के तीन प्रखंड में 64.38 फीसदी, लातेहार जिला के दो प्रखंड में 754.36 फीसदी, पलामू के पांच प्रखंड में 65.12 फीसदी, चतरा के तीन प्रखंड में 62.58 फीसदी मतदान हुआ है। बता दें कि अब तीसरे और चौथे चरण की काउंटिंग 31 मई को होगी।

PunjabKesari

कुल 35,504 प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत 
झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे चरण में जिला परिषद सदस्य के 158, मुखिया के 1293, पंचायत समिति सदस्य के 1449 और वार्ड सदस्य के 8491 पदों के लिए मतदान हो रहा है। इसके तहत जिला परिषद सदस्य के लिए 1028, मुखिया के लिए 7987, पंचायत समिति सदस्य के लिए 5587 और वार्ड सदस्य के लिए 20,902 प्रत्याशी यानी कुल 35,504 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static