झारखंड सरकार ने विनय कुमार चौबे को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव बनाने के फैसले को लिया वापिस
Saturday, Mar 11, 2023-12:52 PM (IST)

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत के सचिव विनय कुमार चौबे को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव को अतिरिक्त प्रभार सौंपा था, लेकिन हेमंत सरकार ने चौबे को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव बनाने के फैसले को वापस ले लिया है। राज्य के कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने बीते शुक्रवार देर रात इस आशय की अधिसूचना जारी की।
ये भी पढ़ें- राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 'हिस्ट्री आफ संथाल परगना' पुस्तक का किया लोकार्पण
CM ने सचिव को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के रूप में प्रभार दिया था
उल्लेखनीय है कि चौबे वर्तमान में मुख्यमंत्री के सचिव के पद पर पदस्थापित हैं। इसके अलावा चौबे को नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव, प्रबंध निदेशक जूडको और प्रबंध निदेशक, ग्रेटर रांची विकास एजेंसी (जीआरडीए) का अतिरिक्त प्रभार है। राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे को एक और विभाग की नई जिम्मेदारी देते हुए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया था, लेकिन अब राज्य सरकार ने ये फैसला वापिस ले लिया है।
ये भी पढ़ें- शादी समारोह में व्यक्ति के पास आया फोन, शादी बीच में छोड़कर भागा तो कुछ देर बाद आई मौत की खबर
इन अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार
राज्य में बड़ी प्रशासनिक फेरबदल हुई है। इस फेरबदल के बाद कार्मिक, प्रशासनिक एवं राजभाषा विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल को राज्य का नया गृह सचिव बना दिया दया है। इन्हें गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया गया है। कार्मिक विभाग ने शुक्रवार शाम को अधिसूचना जारी की है। वंदना डाडेल उद्योग विभाग की प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर भी है। वहीं, ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के प्रधान सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है। अजय कुमार सिंह अभी वित्त विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर भी हैं।