झारखंड सरकार साल में 2 बार गरीबों को 10 रुपए में देगी साड़ी, लुंगी और धोती

10/17/2020 11:16:14 AM

रांचीः झारखंड सरकार ने शुक्रवार को राज्य के गरीबी रेखा से नीचे के सभी परिवारों को दस रुपए में धोती/लुंगी एवं साड़ी वर्ष में दो बार देने का फैसला किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंत्रिमंडल के इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ''सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना'' के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित राज्य के सभी पात्र गृहस्थ एवं अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थी परिवारों को छह माह के अंतराल पर एक वर्ष में दो बार तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 में एक बार प्रति परिवार मात्र 10 रुपए में एक धोती/लुंगी एवं एक साड़ी अनुदानित दर पर वितरित करेगी।

वहीं सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विधानसभा चुनावों में अपने घोषणा पत्र में धोती/साड़ी देने का जनता से वादा भी किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static