झारखंड सरकार की बड़ी पहल: राज्य की लड़कियों को 10-10 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने का किया ऐलान

Monday, Jan 26, 2026-03:14 PM (IST)

Jharkhand News: गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड सरकार ने राज्य की लड़कियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का बड़ा कदम उठाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पलामू में आयोजित मुख्य समारोह में बताया कि राज्य की सभी लड़कियों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

"गुरु को पद्म विभूषण दिया जाना गर्व की बात है"
वित्त मंत्री ने कहा कि इस योजना का प्रस्ताव पहले ही तैयार कर लिया गया है और इसे लागू करने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग मांगा जाएगा। उन्होंने बताया कि बिहार समेत अन्य राज्यों में इस तरह की योजना सफल रही है और झारखंड में भी इसे लागू करने की तैयारी है। साथ ही, राधाकृष्ण किशोर ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान की बात भी कही। उन्होंने कहा कि गुरु को पद्म विभूषण दिया जाना गर्व की बात है, लेकिन उन्हें भारत रत्न मिलने चाहिए। इस संबंध में झारखंड विधानसभा पहले ही केंद्र को प्रस्ताव भेज चुकी है।

"वित्त मंत्री ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली"
धान की खरीद प्रक्रिया को लेकर मंत्री ने चिंता जताई और जिला प्रशासन को पड़ोसी राज्यों और मिल मालिकों से समन्वय कर काम तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने पलामू क्षेत्र की विशेष केंद्रीय सहायता रोक दी है, जिसे दोबारा शुरू किया जाना चाहिए। वित्त मंत्री ने झारखंड की कृषि स्थिति पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 24 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि है, लेकिन केवल 12 लाख हेक्टेयर में ही सिंचाई की सुविधा है। पलामू क्षेत्र की औसत आय 60-65 हजार रुपये है, जिसे बढ़ाना जरूरी है। गणतंत्र दिवस समारोह पलामू पुलिस स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां वित्त मंत्री ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, डीआईजी किशोर कौशल, डीसी समीरा एस, एसपी रीष्मा रमेशन और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static