झारखंड सरकार ने हवाई ईंधन (ATF) पर वैट 20 से घटाकर किया सिर्फ चार प्रतिशत

6/16/2022 1:41:40 PM

रांचीः झारखंड सरकार ने राज्य में हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए विमान ईंधन (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) पर मूल्य वर्धित कर (वैट) बीस प्रतिशत घटाकर चार प्रतिशत कर दिया है।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार ने झारखण्ड मूल्य वर्धित कर अधिनियम, 2005 की अनुसूची-2 भाग-ई के क्रमांक एक को संशोधित कर विमान ईंधान पर कर की दर को 20 प्रतिशत से घटाकर चार प्रतिशत करने का निर्णय किया है।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह अधिसूचना राजपत्र में इसके प्रकाशन की तिथि से प्रभावी होगी। इस फैसले से राज्य में हवाई किराए में कमी आने की उम्मीद है। साथ ही राज्य में हवाई संपर्क बढ़ाने के साथ पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static