झारखंड सरकार जाति, धर्म व भाषा के आधार पर नहीं बांटती हैं योजनाएं: शिल्पी नेहा तिर्की

Sunday, Apr 20, 2025-04:59 PM (IST)

रांची: झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रांची जिले के बेड़ों और इटकी प्रखंड कार्यालय में लाभुकों के बीच योजनाओं का वितरण किया। कृषि मंत्री तिर्की ने कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार योजनाओं को जाति, धर्म व भाषा के आधार पर नाहीं बांटती है। राज्य के जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ देने और उनके आंसू पोंछने का काम करती है।

तिर्की ने कहा कि सरकार का लक्ष्य गांव घर के लोगों को मजबूत बनाना है। प्राकृतिक आपदा की मार झेल चुके लोग, सड़क दुर्घटना में अपनों को खोने वालों के परिवार को योजनाओं का लाभ देकर उन्हें मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है। तिर्की ने कहा कि सरकार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, बुजुर्गों की पेंशन, महिलाओं की मुखामंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ दे रही है। बेड़ो में प्राकृतिक आपदा की मार झेलने वाले 170 लोगों को सरकारी मुआवजा दिया गया। वहीं 36 महिलाओं को सिलाई मशीन, पांच लोगों की सड़क दुर्घटना मुआवजा, तीन लोगों को पशु क्षति राशि सहित दूसरी योजनाओं का लाभ दिया गया।

वहीं इटकी प्रखंड कार्यालय परिसर में मंत्री तिर्की ने 20 महिलाओं को सिलाई मशीन, पांच लाभुकों को किसान समृद्धि योजना के तहत सौर ऊर्जा चालित पंप, 18 लाभुकों को मकान क्षति का मुआवजा सहित सड़क दुर्घटना, पानी में बने से राशि का वितरण किया। मौके पर दोनों प्रखंड के बीडीओ प्रवीण कुमार, सीओ अनीस, जिप सदस्य बेरूनिका कच्छप, प्रमुख विनीता कच्छप, जेएसएलपीएस के बीपीएम नितेश कुमार, उप प्रमुख मुद्दसिर, रमेश महली, राजन किस्पोट्टा, भानू सिंह, नवल सिंह मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static