Jharkhand: दामोदर नदी में बहे बिहार के युवक का शव बरामद, परिवार में पसरा मातम

Wednesday, Sep 04, 2024-02:23 PM (IST)

रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले में दामोदर नदी में गिरने के बाद लापता हुए बिहार के 25 वर्षीय युवक का शव बरामद कर लिया गया है। युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि मृतक युवक का शव सोमवार शाम को उसके लापता होने के स्थल से लगभग 12 किलोमीटर दूर गोला थाना क्षेत्र के हेसापोड़ा गांव के पास देखा गया। उन्होंने बताया कि लाश को ग्रामीणों ने देखा। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम और अन्य औपचारिकताओं के बाद शव उसके परिवार को सौंप दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान कौशल कुमार के रूप में हुई है। वह बिहार के गया जिले के करीब 15 श्रद्धालुओं के दल का हिस्सा था, जो रविवार को पूजा-अर्चना करने के लिए रांची के करीब 80 किमी की दूरी पर रजरप्पा मंदिर आए थे। इस दौरान वापस लौटने के क्रम में कौशल बोकारो-रामगढ़ पुल के पास दामोदर नदी में हाथ धोने के लिए गया। कौशल अपना संतुलन खोकर नदी में गिर गया, जिसके बाद वह लापता हो गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static