झारखंड कांस्टेबल भर्ती: 14 अभ्यर्थियों की मौत के बाद जागी हेमंत सरकार, फिजिकल टेस्ट में दौड़ के नियम में किए ये बदलाव

Thursday, Sep 05, 2024-02:45 PM (IST)

रांची: झारखंड में आबकारी कांस्टेबल की भर्ती के लिए जारी शारीरिक परीक्षा के दौरान 14 अभ्यर्थियों की मौत के बाद हेमंत सरकार ने दौड़ के नियम में बदलाव किए हैं। सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस विभाग ने सरकार के समक्ष 2 विकल्प रखे हैं। पहला विकल्प यह है कि अभ्यर्थियों को 5 से 6 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़ना होगा, जबकि दूसरा विकल्प यह है कि अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। यह बदलाव आने वाले परिक्षाओं और भर्ती प्रक्रिया में लागू होंगे। इन नियमों में बदलाव के बाद अभ्यर्थियों को 10 किलोमीटर की दौड़ पूरी नहीं करनी होगी।

बता दें कि इससे पहले इस परीक्षा का फिजिकल टेस्ट बहुत कठिन होता था। पहले पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 60 मिनट में 10 किलोमीटर की दौड़ कराई जाती थी, जबकि महिला अभ्यार्थियों को 5 किमी दौड़ के लिए 45 मिनट का समय दिया जाता थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static