Jharkhand Cabinet: आज झारखंड कैबिनेट की बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Tuesday, Feb 18, 2025-12:44 PM (IST)

 Jharkhand Cabinet: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज यानी 18 फरवरी को शाम 4 बजे से झारखंड मंत्रालय में होगी। बैठक मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। 

कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

बताया जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में मंईयां सम्मान योजना की राशि रिलीज किए जाने से संबंधित प्रस्ताव आ सकता है। इसके अलावा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप योजना का प्रस्ताव भी कैबिनेट की बैठक में आ सकता है। इसके तहत झारखंड के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को गांवों में जाकर इंटर्नशिप करनी होगी। छात्रों को राज्य के परंपरागत नवाचार को चिह्नित करने, कृषि संबंधित क्षेत्र, कला, आहार संबंधी प्रथाएं, धातु विज्ञान एवं उपकरण से संबंधित ग्रासरूट इनोवेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंटर्नशिप करायी जायेगी। विद्यार्थियों को सेमेस्टर ब्रेक के दौरान झारखंड की सभी 4350 पंचायतों में ग्रासरूट इनोवेशन को मैप करने के लिए इंटर्नशिप करायी जायेगी। 

हर पंचायत में चार विद्यार्थियों को इंटर्नशिप का अवसर दिया जायेगा। इसके लिए उन्हें एकेडमिक क्रेडिट भी दिया जायेगा। यह इंटर्नशिप आठ सप्ताह की होगी। इसमें राज्य के सभी निजी और सरकारी विश्वविद्यालय और उसके अंगीभूत व संबंद्ध कॉलेजों के छात्रों को इंटर्नशिप करने का मौका दिया जायेगा। इस दौरान चयनित छात्रों को 10 हजार रुपये का स्टाइपेंड भी मिलेगा। आठ सप्ताह के इस कार्यक्रम में छात्रों को कम से कम छह सप्ताह तक क्षेत्र भ्रमण करना अनिवार्य होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static