रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला झारखंड आंदोलनकारी का शव, इलाके में हड़कंप
Monday, Dec 02, 2024-03:27 PM (IST)
धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब धनबाद-हावड़ा रेलखंड के बरमसिया स्थित रेलवे लाइन के पास एक युवक का शव बरामद किया गया।
रेलवे ट्रैक पर झारखंड के अलग राज्य गठन के लिए आंदोलन करने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग वरुण चक्रवर्ती का ये शव बताया जा रहा है। मृतक कांड्रा एसकेजी कॉलोनी में रहते थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ वरुण चक्रवर्ती की मौत की जांच में जुट गयी है। वहीं, शव मिलने की सूचना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी।
चक्रवर्ती ने झारखंड आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रेन से कटकर रविवार सुबह वरुण चक्रवर्ती की मौत हो गई। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।