कोडरमा में दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी से लाखों रुपए के जेवर की लूट, जांच में जुटी पुलिस

Thursday, Feb 25, 2021-03:00 PM (IST)

कोडरमाः झारखंड में कोडरमा जिले के डोमचांच बाजार में बुधवार को दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से लाखों रुपए मूल्य के जेवर की लूट लिए। पुलिस ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी पप्पू सोनी अपनी दुकान खोलने के लिए घर से आभूषण से भरा बैग लेकर पैदल जा रहे थे।

इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उनका बैग को छीन कर फरार हो गए। बैग छीनने के दौरान पप्पू सोनी ने इसका काफी प्रतिवाद किया और बैग को छोड़ नहीं रहे थे। बाइक सवार लुटेरे बैग को लेकर काफी देर तक विक्की को घसीटते रहे।

सूत्रों ने बताया कि हमले में व्यवसायी विक्की सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static