हजारीबाग में बेखौफ चोरों का कारनामा,  Jewellery Shop से लाखों के गहने और नकदी चुराई; CCTV में कैद पूरी वारदात

Tuesday, Sep 02, 2025-03:03 PM (IST)

हजारीबाग: झारखंड में चोरों ने आतंक मचाया हुआ। चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला हजारीबाग से सामने आया है जहां सोमवार देर रात ज्वैलरी शॉप से चोर 20 लाख के गहने और नकदी चुरा फरार हो गए। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोर साफ तौर पर वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने बरकट्ठा में बैंक ऑफ इंडिया के पास स्थित ज्योति ज्वेलर्स में वारदात को अंजाम दिया है। घटना के संबंध में ज्वैलरी शॉप के मालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह सोमवार रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर घर चले गए। मंगलवार सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे, तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था और अंदर उच्च सुरक्षा वाला लॉकर भी टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि करीब 20 लाख रुपए की चोरी होने का अनुमान है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static