"स्पीकर का हर बात पर सरकार को संरक्षण देना ठीक नहीं", BJP विधायकों को निलंबित किए जाने पर बोले सुदेश महतो
Thursday, Aug 01, 2024-06:28 PM (IST)

रांची: विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बीजेपी विधायकों को निलंबित किए जाने पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपना कमिटमेंट पूरा नहीं किया है।
"विपक्ष सरकार से जवाब चाहता है तो इसमें गलत क्या है"
सुदेश महतो ने कहा कि नियुक्ति का मामला हो या समान काम के बदले समान वेतन की बात हो, हर मोर्चे पर उम्मीदें पूरी नहीं हुई। ऐसे में विपक्ष सरकार से जवाब चाहता है तो इसमें गलत क्या है। उन्होंने आगे कहा कि गतिरोध समाप्त करना स्पीकर का काम है, लेकिन अगर विधायकों के निलंबन जैसा कठोर एक्शन लेना था तो उससे पहले बातें कार्य मंत्रणा समिति के समक्ष आना चाहिए था। कार्य मंत्रणा समिति इसी के लिए होता है। सुदेश महतो ने कहा कि हर बात पर स्पीकर का इस तरह सरकार को संरक्षण देना ठीक नहीं है। अगर इसी तरह उन्हें संरक्षण मिलता रहेगा तो सत्ता बेलगाम हो जाएगी। सुदेश महतो ने कहा कि विधानसभा में एक कठोर कार्रवाई की गई है। उन्होंने इस कार्रवाई के खिलाफ अध्यक्ष से आग्रह करते हुए कहा कि सभी का निलंबन वापस किया जाए। आखिर सवाल पूछने पर बाहर का रास्ता दिखाना सही नहीं है। विधानसभा में पक्ष और विपक्ष दोनों की भूमिका अहम है, लेकिन जिस तरह से काम किया जा रहा है यह उचित नहीं है।
वहीं, विधायकों के निलंबित होने के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि राज्य सरकार के इशारे और जेएमएम के निर्देश पर आज इस सदन में दिनदहाड़े स्पीकर ने लोकतंत्र की हत्या की है। उन्होंने आगे कहा कि बिना किसी दोष के स्पीकर ने जो व्यवहार दिखाया है उससे यह साफ हो जाता है कि राज्य सरकार निरंकुश हो गई है। अमर बाउरी ने कहा कि सदन के अंदर इस काला अध्याय की रिपोर्टिंग करने से पत्रकार को आने से रोका गया है। बड़े अमर्यादित तरीके से, बड़े द्वेष में हमारे विधायकों को सरकार के कहने पर सस्पेंड कर दिया गया।