Jharkhand News: AI की मदद से ढूंढे जाएंगे रांची के धुर्वा से लापता हुए बच्चे, CCTV फुटेज को सॉफ्टवेयर से कराया जाएगा स्कैन

Sunday, Jan 11, 2026-02:24 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा क्षेत्र से दो जनवरी को लापता हुए दो बच्चों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ अब भारतीय जनता पार्टी भी राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर बच्चों की तलाश तेज करने का दबाव बना रही है। वहीं, लापता हुए बच्चों की तलाश अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से की जाएगी।

पांच दरोगा की एक विशेष टीम बनाई गई है, जो एसएसपी और सिटी एसपी की सीधी निगरानी में AI के माध्यम से संदिग्धों और वाहनों की पहचान करेगी। चिह्नित सीसीटीवी फुटेज को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर से स्कैन कराया जाएगा। यह तकनीक इलाके में आने-जाने वाली गाड़ियों के मॉडल और रंग के आधार पर उन्हें शॉर्टलिस्ट करेगी।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यह डेटा भी विश्लेषण करेगा कि कौन सी गाड़ी सबसे अधिक बार इलाके में दिखी और कौन सी मुख्य सड़क से ब्रांच रोड की ओर गई। इनपुट मिलने के बाद पुलिस संदिग्ध वाहनों का मैनुअल सत्यापन करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static