इरफान अंसारी ने जामताड़ा में महिला डिग्री कॉलेज की रखी आधारशिला, कहा- किसी भी हालत में बेटियों की पढ़ाई नहीं रूकेगी

Monday, Mar 10, 2025-09:12 AM (IST)

IRFAN ANSARI: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने जामताड़ा जिले के कर्माटांड़ प्रखंड के बगरुडीह में महिला डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखी। यह ऐतिहासिक पहल क्षेत्र की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए नए अवसर प्रदान करेगी। कॉलेज के शिलान्यास समारोह में हजारों की संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। 

PunjabKesari

"हेमंत सोरेन की सरकार बेटियों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत" 
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा, "अब हमारी बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए बंगाल, धनबाद या अन्य जगहों का रुख नहीं करना पड़ेगा। मैं हमेशा से बेटियों की शिक्षा के प्रति संकल्पित रहा हूं और उन्हें हरसंभव सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हूं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार बेटियों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। 'मैया सम्मान योजना के बाद अब शिक्षा के क्षेत्र में भी बेटियों को सम्मान देने का कार्य किया जा रहा है। किसी भी परिस्थिति में हमारी बेटियों की पढ़ाई नहीं रुकेगी।" 

PunjabKesari

"अब बेटियों को घर के पास ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी"
मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा, "शिक्षा से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है, और मैं इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कृतसंकल्प हूं। यह महिला डिग्री कॉलेज केवल जामताड़ा ही नहीं, बल्कि दुमका, देवघर, गिरिडीह, धनबाद और बंगाल की छात्राओं के लिए भी उच्च शिक्षा का केंद्र बनेगा। ग्रामीण इलाकों की कई बेटियां संसाधनों के अभाव में पढ़ाई बीच में छोड़ देती थीं, लेकिन इस कॉलेज के शुरू होने से अब उन्हें घर के पास ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए वे लगातार कार्य कर रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के क्षेत्र में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं।"


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static