हेमंत सरकार जमशेदपुर में खोलेगी मेडिकल कॉलेज, 25 एकड़ में बनेगा चिकित्सा महाविद्यालय

Thursday, Mar 06, 2025-01:06 PM (IST)

Jamshedpur News: झारखंड सरकार ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और चिकित्सा शिक्षा के विस्तार के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल हेमंत सरकार ने अपने बजट में राज्य में छह नए मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में एक मेडिकल कॉलेज जमशेपुर में खोला जाएगा। सभी मेडिकल कॉलेज सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर संचालित किए जाएंगे। जमशेदपुर में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए परसुडीह स्थित सदर अस्पताल के पीछे करीब 25 एकड़ जमीन को भी चिन्हित कर लिया गया है।

झारखंड स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर और मजबूत बनेगा 

नए मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के निर्माण से राज्य में चिकित्सा शिक्षा के नए द्वार खुलेंगे और हजारों छात्रों को डॉक्टर बनने का अवसर मिलेगा। साथ ही, आमजन को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं अपने ही जिले में उपलब्ध होंगी, जिससे उन्हें अन्य शहरों में इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

झारखंड में बनेंगे 6 नए मेडिकल कॉलेज

बता दें कि 3 मार्च को झारखंड विधानसभा में हेमंत सरकार ने अपना 2.0 का पहला पूर्ण बजट पेश किया। वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 का 1,45, 000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर खूंटी, गिरिडीह, जमशेदपुर, धनबाद, देवघर और जामताड़ा में चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने का भी प्रस्ताव किया गया। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के लिए 7,470.50 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static