"CAG की रिपोर्ट ने खोल दी झारखंड सरकार की पोल", दीपक प्रकाश बोले- यह सरकार सिर्फ अपनी तिजोरी भरने में लगी हुई

Sunday, Mar 02, 2025-11:57 AM (IST)

Jharkhand News: झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने सीएजी की रिपोर्ट पर हेमंत सरकार को घेरा है। प्रकाश ने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट ने वर्तमान राज्य सरकार की पोल खोलने का काम की है। यह सरकार झूठ और फरेब की मीनार पर खड़ी है।

प्रकाश ने कहा कि सरकार कोरोना काल में राज्य की जनता की सेवा के लिए जो राशि आवंटित की गई थी। उसे भी खर्च करने में कोताही बरती। और अगर कुछ खर्च किया भी गया तो उस राशि की बंदरबांट की गई। सीएजी की रिपोर्ट ने राज्य सरकार की कथनी और करनी में अंतर की कलई खोल दी। प्रकाश ने कहा कि इस सरकार को न तो आदिवासी और न ही मूलवासियों की चिंता है। यह सरकार सिर्फ और सिर्फ अपनी तिजोरी भरने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बात को राज्य की जनता तक ले जाने का काम करेगी और राज्य की जनता को हेमंत सरकार की लूट और फरेब से अवगत कराएगी।

झारखंड में चिकित्सा कर्मचारियों की भारी कमी की रिपोर्ट कैग ने दी है। ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2022 तक, चिकित्सा अधिकारियों और विशेषज्ञों के 3,634 स्वीकृत पदों में से 2,210 पद खाली रह गए, जो कुल आवश्यकता का 61% है। ऑडिट में झारखंड के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा अधिकारियों, स्टाफ नर्सों और पैरामेडिक्स की भारी कमी का खुलासा हुआ है। इसके अलावा, आवश्यक दवाओं की गंभीर कमी का भी पता चला। 2020-21 और 2021-22 के बीच, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में 65 प्रतिशत से लेकर 95 प्रतिशत तक आवश्यक दवाओं की कमी पाई गई। कैग रिपोर्ट में साफ है कि राज्य सरकार कोविड के लिए दी राशि खर्च नहीं कर सकी। सीएजी ने पाया है कि भारत सरकार ने कोविड प्रबंधन के लिए 483.54 करोड़ रुपये विमुक्त किए थे, इस राशि के विरुद्ध झारखंड सरकार को अपने हिस्से की 272.88 करोड़ की राशि विमुक्त करनी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static