इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी को दी चुनौती, कहा- एक भी बांग्लादेशी झारखंड में खोज कर लाए, मैं इस्तीफा दे दूंगा
Wednesday, Mar 19, 2025-02:26 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड विधानसभा में बीते मंगलवार को आदिवासियों की घटती जनसंख्या को लेकर बाबूलाल मरांडी ने चिंता जताई। उन्होंने हेमंत सरकार से झारखंड में NRC लागू करने की मांग की है। वहीं, इस पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी को चुनौती दे दी।
इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी को चुनौती देते हुए कहा कि एक भी बांग्लादेशी झारखण्ड में खोज कर लाये मैं इस्तीफा दे दूंगा। अंसारी ने कहा कि बाबूलाल जी का मैं सम्मान करता हूं और बाबूलाल जी का जो मिजाज है वह सेकुलर मिजाज है, भाजपा में जाने के बाद भाजपा जो स्क्रिप्ट दे रही है वह वही पढ़ रहे हैं। अंसारी ने आगे कहा कि विपक्ष को जनता ने नकार दिया है और ऐसा विपक्ष बनाया है जो कमजोर है। बाबूलाल जी को पता नहीं होता है क्या बोलना है कब बोलना है कहां बोलना है। पहले तो उठते नहीं थे अब उठते हैं मैं उनका स्वागत करता हूं। झारखंड का जो भी सौहार्द बिगाड़ेगा हम लोग उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। अंसारी ने कहा कि एनआरसी बांग्लादेशी यह तो पुराना मामला हो गया कितना गाली देंगे। बाबूलाल जी को मैं चुनौती देता हूं मैं इस्तीफा दे दूंगा अगर एक भी बांग्लादेशी झारखंड में दिखा दे तो... बेवजह झारखंड को बदनाम किया गया। अल्पसंख्यक समाज को बदनाम किया गया। मुसलमान समाज को बदनाम किया गया। हमारे बच्चे हम लोगों को कोसते हैं कि जब हम स्कूल जाते हैं तो बच्चे हमें बांग्लादेशी कहते हैं... बांग्लादेशी बोलते- बोलते हम लोग सरकार में आ गए। अंसारी ने कहा कि मैं तो बाबूलाल जी को कहूंगा कि आप चले जाइए अमित शाह जी के सामने जाकर बांग्लादेशी बोले क्या बोलते हैं वह यह कमी केंद्र सरकार की है।
इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड सरकार आरबीआई से लोन लगी इसको लेकर के वित्त मंत्री ने आरबीआई को पत्र लिखा है कि केंद्र सरकार हमारा पैसा नहीं दे रही है। केंद्र को मुख्यमंत्री जी हमारे पत्र लिख रहे हैं कि झारखंड का पैसा नहीं दिया जा रहा है। झारखंड के आदिवासियों का जो पैसा है 136000 करोड़ रुपए, नहीं मिल रहा है। हमें मजबूरी में कर्ज मांगना पड़ रहा है। इरफान अंसारी ने कहा कि मैं झारखंड की जनता को कहना चाहता हूं कि विपक्ष का काम है लड़ाई कराना। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई यही करेंगे यह लोग।