सदन में आज बाबूलाल मरांडी को मिल सकती है नेता प्रतिपक्ष की मान्यता, BJP ने स्पीकर को सौंपा पत्र
Friday, Mar 07, 2025-10:40 AM (IST)

Jharkhand News: बीजेपी विधायक दल की बैठक में बीते गुरुवार को विधायक दल के नए नेता का चयन हो गया है। केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव ने बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) को भाजपा विधायक दल का नेता घोषित किया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बाबूलाल मरांडी का अभिनंदन किया। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी मरांडी को फूलों की माला और गुलदस्ता भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इसके बाद प्रदेश भाजपा ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष को पत्र सौंपकर बाबूलाल मरांडी को नेता विधायक दल चुने जाने की औपचारिक जानकारी दी। साथ ही, पत्र में उन्हें शीघ्र नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता देने का अनुरोध किया गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक सत्येंद्र तिवारी ने कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय, केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव और डॉ. के लक्ष्मण के हस्ताक्षरित पत्र को स्पीकर को सौंपा।
पार्टी ने इस निर्णय को विधानसभा अध्यक्ष के संज्ञान में लाते हुए उम्मीद जताई है कि बाबूलाल मरांडी को जल्द ही नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता मिलेगी, जिससे विधानसभा में भाजपा की भूमिका और अधिक प्रभावी हो सकेगी।