राज्यपाल ने नामकुम, रांची में पासपोर्ट सेवा केंद्र, रांची के नए परिसर का किया शुभारंभ
Tuesday, Feb 20, 2024-12:45 PM (IST)

रांचीः झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने नामकुम, रांची में पासपोर्ट सेवा केंद्र, रांची का नए परिसर में शुभारंभ करते हुए कहा कि किसी देश की आर्थिक प्रगति में पासपोर्ट कार्यालय की महती भूमिका है। राज्यपाल ने कहा कि अब हमारी आर्थिक गतिविधियां सिर्फ देश के अंदर तक सीमित नहीं रहकर वैश्विक हो गई है। नित्य बदलते हुए परिवेश में युवाओं की भूमिका काफी बढ़ गई है। वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं एवं प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं और इस दिशा में रांची स्थित यह क्षेत्रीय कार्यालय अहम भूमिका निभाएगा।
वहीं सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि इस पासपोर्ट कार्यालय के द्वारा पासपोर्ट बनाने के लिए मोबाइल वाहन के द्वारा सेवा प्रदान की जाएगी। लोगों को कठिनाई से निजात देने एवं उन्हें सुविधा प्रदान करने के दिशा में इस कार्यालय का यह पहल काफी प्रशंसनीय है। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि किस प्रकार कोयंबटूर में पासपोर्ट कार्यालय के नहीं होने से आसपास के क्षेत्रों यथा- तिरुपुर, इरोड इत्यादि स्थानों के लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। पासपोर्ट कार्यालय के खुलने के एक सप्ताह के अंदर लगभग 25 हजार आवेदन प्राप्त हुए। वहां पासपोर्ट कार्यालय खुलने से औद्योगिक गतिविधियां काफी तेज हुईं और कोयंबटूर, तिरुपुर एवं इरोड इत्यादि स्थानों का कारोबार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से बढ़ा।
राज्यपाल ने उम्मीद प्रकट करते हुए कहा कि इस पासपोर्ट कार्यालय के खुलने से झारखंड में औद्योगिक एवं व्यापारिक गतिविधियां तेज होंगी, शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और झारखंड में विकास की गति तेज होगी। उनके द्वारा इस अवसर पर सांकेतिक रूप से आवेदकों को पासपोर्ट भी उपलब्ध करवाया।