समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट ने रांची के मोराबादी कुसुम विहार में चलाया ''पक्षी बचाओ अभियान'', की बेजुबान प्राणियों को दाना-पानी देने की अपील

Monday, May 12, 2025-12:01 PM (IST)

रांची: झारखंड में समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए मोरहाबादी कुसुम विहार रोड नंबर 4 में बेजुबान पक्षियों के रक्षा के लिए 'पक्षी बचाओ अभियान' कार्यक्रम आज आयोजित किया गया। इसमें छोटे- छोटे बच्चों के अलावा उनके अभिभावकों को इस भीषण गर्मी में पक्षियों सहित अन्य बेजुबान प्राणियों को दाना पानी देने की अपील भी की गई।

मौके पर बच्चों एवं उनके अभिभावकों के बीच पक्षियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए सिकोरे बाटे गए। साथ ही साथ यह संकल्प दिलाया गया कि सब अपने- अपने घरों पर सिकोरे रख कर पक्षियों को दाना पानी देकर उनकी रक्षा करने में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, लायंस क्लब ऑफ समर्पण की अध्यक्ष सीमा सिंह सहित कई गणमान्य लोग नागरिक उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static