खूंटी में ग्रामीणों ने पेश की मिसाल, टूटी सड़क तो श्रमदान कर गड्ढों को भरा; वाहनों के चलने योग्य बना डाला

Thursday, Sep 18, 2025-09:22 AM (IST)

Khunti News: झारखंड के खूंटी जिले के चकोमदा में गड्ढों को भरने और एक कच्ची सड़क को वाहन के चलने योग्य बनाने के लिए कथित तौर पर कोई सरकारी मदद नहीं मिलता देख लगभग 40 ग्रामीणों ने इसके लिए श्रमदान किया। एक स्थानीय पंचायत पदाधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

बिंदा पंचायत के मुखिया डिक्सन पूर्ति ने कहा कि ग्रामीण वर्षों से पक्की सड़क के निर्माण की मांग कर रहे हैं और उन्होंने चकोमदा, बुंडू ममैल, बल्गी और अन्य निकटवर्ती गांवों को खूंटी-चाईबासा मुख्य सड़क से जोड़ने वाली पांच किलोमीटर लंबी सड़क के लिए स्थानीय विधायकों और जिला प्रशासन से संपर्क किया था। पूर्ति ने दावा किया, ‘‘हालांकि, जब जमीनी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीणों ने श्रमदान किया, ताकि कम से कम बड़े गड्ढों को भरकर सड़क को वाहनों के चलने योग्य बनाया जा सके और स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति एवं स्कूल जाने वाले छात्रों को होने वाली दिक्कत से बचाया जा सके।'' 

चकोमदा गांव के मुखिया अनसलेन सोय ने बताया कि गांव वाले आमतौर पर हर साल मानसून आने से पहले इस तरह के सामुदायिक प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस बार बारिश उम्मीद से पहले आ गई। पानी और कीचड़ से भरे गड्ढों ने आवागमन को मुश्किल बना दिया।'' सोय ने कहा, ‘‘हालांकि, लगभग 40 ग्रामीणों ने पत्थर आदि डालकर गड्ढों को भरना शुरू कर दिया है।'' पूर्ति ने बताया कि खूंटी विधायक राम सूर्य मुंडा ने गांव को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण के लिए राज्य ग्रामीण विकास विभाग को एक पत्र लिखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static