पति ने नही दिए पैसे और मोबाइल फोन तो बौखला उठी पत्नी... गुस्से में चाकू से गोद मार डाला, सनसनीखेज वारदात से दहल उठा जामताड़ा

Tuesday, Sep 23, 2025-11:05 AM (IST)

जामताड़ा: झारखंड के जामताड़ा जिले में पत्नी ने विवाद के बाद अपने पति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि जामताड़ा के मिहिजाम पुलिस सीमा के अंतर्गत मिहिजाम पाइपलाइन क्षेत्र में रविवार रात को यह घटना हुई थी। उसने बताया कि मृतक की पहचान बिहार के मूल निवासी महावीर यादव (40) के रूप में हुई है, जो कई वर्षों से अपने परिवार के साथ मिहिजाम में रह रहा था। 

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) विकास ने कहा, ‘‘यादव की रविवार रात उसकी पत्नी काजल देवी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। काजल ने जब उससे पैसे और मोबाइल फोन मांगा तो उनके बीच विवाद हो गया। इससे दोनों में झगड़ा हुआ और उसने चाकू से यादव पर वार कर दिया।'' 

एसडीपीओ ने बताया, ‘‘यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमने घटनास्थल से चाकू बरामद कर लिया है। मिहिजाम पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हमने उस पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा (103) के तहत मामला दर्ज किया है।'' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static