Godda News: झारखंड के गोड्डा में मवेशी चोरी की इतनी बड़ी सजा! व्यक्ति को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Thursday, Jan 08, 2026-05:12 PM (IST)

Godda News: झारखंड के गोड्डा जिले में मवेशी चोरी के आरोप में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक पप्पू अंसारी (45) जिले के पथरगामा पुलिस थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव का रहने वाला था।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बीते बुधवार रात पोरैयाहाट पुलिस थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव में हुई। मवेशी चोरी के आरोप में अंसारी की अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस उपाधीक्षक जेपी एन चौधरी ने बताया कि पीड़ित का आपराधिक रिकॉर्ड था और वह पहले भी कई बार जेल जा चुका था।

चौधरी ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि घटना कैसे हुई और इसमें कौन-कौन शामिल थे। चौधरी ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही अधिक जानकारी दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static