बोकारो में दिनदहाड़े हथियार बंद अपराधियों ने इंडियन बैंक से लूटे 39 लाख रुपए

Thursday, Jun 30, 2022-04:32 PM (IST)

 

बोकारोः झारखंड में बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र के जोधाडीह मोड़ स्थित गुरुद्वारा के पास स्थित इंडियन बैंक से नकाबपोश हथियारबंद अपराधी दिनदहाड़े अपराह्न लगभग एक बजे 39 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

बोकारो में चास के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि लगभग छह की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में प्रवेश किया और सभी बैंककर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया। कुमार ने बताया कि विरोध करने पर बैंक के गार्ड को अपराधियों ने सर पर किसी भारी वस्तु से मार कर घायल कर दिया, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि अपराधियों ने बैंककर्मियों को बैंक का स्ट्रांग रूम खोलने के लिये कहा और वहां से लगभग 39 लाख रूपया लूट कर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि पुलिस बैंक के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों को गिरफ्तार करने में का प्रयास कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static