Ram Navami: IG ने की समीक्षा बैठक, CCTV व ड्रोन से रामनवमी जुलूस की निगरानी करने का दिया निर्देश

4/15/2024 1:02:11 PM

Hazaribagh: रामनवमी को लेकर पूरे शहर में उत्साह है। हर जगह पुलिस अलर्ट मोड पर है। हजारीबाग जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है।

रामनवमी के चलते बीते रविवार को आईजी बोकारो रेंज माइकल राज ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जुलूस की समीक्षा की। बैठक में आईजी ने सीसीटीवी कैमरा व ड्रोन से रामनवमी जुलूस की निगरानी करने का निर्देश दिया। आईजी ने कहा कि पर्याप्त सुरक्षा बल रामनवमी के दौरान उपलब्ध कराए गए हैं। आईजी ने बताया कि चुनाव को लेकर विशेष सावधानी भी बरती जा रही है। 107 की कार्रवाई 5000 से अधिक लोगों पर की गई है।

आईजी ने कहा कि पिछले 10 सालों में जितने लोग सांप्रदायिक मामले में जेल गए और बेल पर हैं, उन सभी को नोटिस निर्गत किया है। शराब के गोरख धंधे करने वालों के ऊपर भी नजर रखी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि रामनवमी के दौरान आम जनता का भरपूर सहयोग भी मिलता है। यह उम्मीद की जा रही है कि इस बार हजारीबाग की जनता प्रशासन को भरपूर सहयोग करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Recommended News

Related News

static