VIDEO: ‘कुर्मी’ को ‘एसटी’ में शामिल किया तो झारखंड में होगा चक्काजाम: JMM विधायक चमरा लिंडा
Friday, Feb 17, 2023-06:34 PM (IST)
रांची: झामुमो विधायक चमरा लिंडा ने रांची के प्रभात तारा मैदान में आदिवासी अधिकार महारैली का आयोजन किया, जिसमें पूरे झारखंड भर से आदिवासी बड़ी संख्या में महारैली में शामिल हुए। बता दें कि लगभग 50000 से भी अधिक आदिवासी अपनी एकता दिखाने के लिए इस महारैली में पहुंचे हैं।