चाईबासा में एक बार फिर IED ब्लास्ट, जंगल में लकड़ी चुनने गई मासूम ने गंवाई जान

Tuesday, Jan 07, 2025-06:10 PM (IST)

चाईबासा: झारखंड के चाईबासा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नक्सलियों की तरफ से सुरक्षाबलों के लिए बिछाए आईईडी बम की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र के तिरिल्पोंसी व थोलकोबाद सीमा क्षेत्र के रादापोड़ा जंगल का है। बताया जा रहा है कि आज यानी मंगलवार को मासूम बच्ची जंगल में लकड़ी चुनने गई थी। इस दौरान बच्ची का पैर आईईडी बम पर पड़ गया जिससे जोरदार धमाका हो गया। आईईडी ब्लास्ट होने से बच्ची के दोनों पैर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static