लोहरदगा में मनाया गया भाकपा का 100 वां स्थापना दिवस, राज्य सरकार और केंद्र सरकार से की गई ये मांग

Friday, Dec 27, 2024-03:24 PM (IST)

लोहरदगा: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का 100वां स्थापना दिवस सी पी आई कार्यालय लोहरदगा में का0 अनंत कुमार दास की अध्यक्षता में बीते गुरुवार को मनाया गया। इसमें झारखंड सहित देश के तमाम गरीब-गुरबों के लिए रोटी, कपड़ा और मकान के साथ-साथ मुफ्त चिकित्सा सुविधा और शिक्षा की मांग राज्य सरकार और केन्द्रीय सरकार से की गयी।

साथ ही भारत के संविधान की महत्ता और मनु स्मृति की अप्रासंगिकता पर विस्तार से चर्चा करते हुए उसे समाप्त करने की मांग की गई तथा तमाम बंद पड़े बॉक्साइट खदानों को चालू करने के साथ-साथ रोप वे को बंद कर ट्रक से ढुलाई की मांग हिण्डालको कम्पनी से की गई। कार्यक्रम में सी पी आई(एम) के जिला कमिटी साथी दिलीप कुमार वर्मा तथा भाकपा (माले) लिब्रेशन के जिला प्रभारी साथी महेश कुमार सिंह शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static