"केंद्र सरकार अमित शाह को बर्खास्त करे", गृहमंत्री द्वारा भीमराव अम्बेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर बोले मनोज भक्त

Friday, Dec 20, 2024-11:16 AM (IST)

रांची: झारखंड में भाकपा (माले) के राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि संसद में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी अपमानजनक और संघ-भाजपा की मनुवादी मानसिकता का प्रमाण है।

पार्टी ने कहा कि गृह मंत्री द्वारा बार-बार अंबेडकर का नाम लेकर उपहास करना भाजपा और आरएसएस के अंबेडकर के प्रति विद्वेष को अभिव्यक्त करता है। भाकपा-माले ने मांग की है कि मोदी सरकार देश से माफी मांगे और गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करे। उन्होंने आगे कहा कि अंबेडकर ने अपने विचारों और संविधान के जरिए समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और समानता के आदर्श वाले भारत की नींव रखी थी। इसलिए देश के करोड़ों दलितों-वचितों के अंबेडकर आदर्श हैं। अमित शाह का बयान देश के दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं की भावनाओं का ठेस पहुंचाने वाला है।        

भाकपा (माले) ने कहा कि संघ और भाजपा के संविधान को हटाने की साजिश के रास्ते में अंबेडकर और अंबेडकर के विचार चट्टान की तरह अटल खड़े हैं। यही वजह है कि शाह अंबेडकर के प्रति अपने विद्वेष को छिपा नहीं पा रहे हैं। भाजपा संविधान को बदलकर मनुस्मृति और हिंदुत्व की विचार धारा लागू करने की साजिश कर रही है। भाकपा (माले) ने बीते बुधवार को राज्यव्यापी तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतिवाद का आह्वान किया है। राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा है कि पार्टी संविधान के 75वां वर्षगांठ मनाते हुए संघी साजिश का पर्दाफाश कर रही है और बाबा साहेब अंबेडकर के मूल्यों की रक्षा के लिए जन जागरण के काम को तेज कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static