"हमारी टीम झारखंड को दिशा देने के लिए एक रूपरेखा तैयार करेगी", मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद बोले CM हेमंत

Saturday, Dec 07, 2024-11:28 AM (IST)

रांची: झारखंड कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम लोगों ने मंत्री परिषद के साथ बैठक की जिसमें पदाधिकारी गण में मौजूद रहे और हम लोगों ने यह तय किया आने वाले समय में राज्य को एक बेहतर दिशा कैसे दिया जा सके।

सोरेन ने कहा कि इसमें हमारी टीम कुछ 15-16 एजेंडे पर काम करेगी। हम लोग अभी राज्य को दिशा देने के लिए एक रूपरेखा तैयार करेंगे। सभी मंत्री अपने-अपने विभागों का समीक्षा करना प्रारंभ करेंगे। सिर्फ रांची ही नहीं विभागीय जिला कार्यालय तक समीक्षाएं चलेगी। सभी विभागों का सभी जिला में बैठक होगी। सभी मंत्रीगण समीक्षा करेंगे। क्या दोष क्या सही चल रहा उसकी समीक्षा की जाएगी। सभी विभागों में लोगों के प्रमोशन संबंधित सभी चीजों की समीक्षा की जाएगी और जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।

सोरेन ने बताया कि बैठक में हमने निर्देश दिए हैं कि सभी मंत्री अपने विभागों को बिल्कुल दुरुस्त करें। हेड क्वार्टर से लेकर जिला कार्यालय तक प्रखंड कार्यालय तक जहां-जहां जहां जहां लोग हैं सभी योजनाओं का आकलन करें। उन सभी योजनाओं को राज्य परिपेक्ष में क्या आवश्यकता है, प्रासंगिकता है उन सभी का आकलन होगा और सभी चीजों को ध्यान में रखकर 2 महीने के अंदर सभी जिला कार्यालय तक का भ्रमण हमारे मंत्रीगण करें। कार्यों की समीक्षा करें। आला अधिकारियों के कार्यकुशलता की समीक्षा करें। कौन किस तरीके से काम कर रहा है, नहीं कर रहा है उन सभी चीजों का समय-समय पर मुझे भी अवगत कराया जाए, ताकि उचित निर्णय लिया जा सके। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर आने वाले समय में रोड मैप बनाने के लिए सभी मंत्रीगण लग जाएंगे, उसके अनुरूप सभी रिपोर्ट को संग्रहण करते हुए सभी विभाग एक नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static