पेशरार के जंगल में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
Sunday, Feb 27, 2022-09:58 AM (IST)

रांचीः झारखंड में 12 दिनों के अभियान के दौरान दो नक्सलियों, सब जोनल कमांडर सुदर्शन भुइयां और सब जोनल कमांडर बालक गंझू को 5-5 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया है। झारखंड पुलिस एवी होमकर ने यह जानकारी साझा की है।
एवी होमकर ने बताया कि पेशरार के जंगल में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।