PM मोदी के कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने गढ़वा पहुंचे हिमंता बिस्वा सरमा,  हेमंत सोरेन पर जमकर साधा निशाना

Friday, Nov 01, 2024-12:06 PM (IST)

गढ़वा: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने गढ़वा पहुंचे। इस दौरान हिमंता बिस्वा सरमा ने स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ बैठक की। साथ ही उनको पीएम मोदी की सभा को सफल बनाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए असम के मुख्यमंत्री ने हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी और मीर झारखंड में आ सकते है तो बिस्वा भी आ सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि पहले मीर को झारखंड से भगाओ बिस्वा खुद चला जाएगा।

असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जिस दिन झारखंड में बीजेपी की सरकार आएगी, बांग्लादेशी घुसपैठियों को लात मारकर भगाएंगे। साथ ही एसजीएल परीक्षा को रद्द किया जाएगा व गोगो दीदी योजना लागू की जाएगी। साथ ही हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि बालू आज सोना से महंगा हो गया है सोना मिलना आसान है पर बालू मिलना आसान नहीं है। वहीं,जेएमएम प्रत्याशी सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह बाघ को खून की लत लग जाती है उसी तरह मिथिलेश सिंह ठाकुर को भी पैसे की लत लग गई है। बालू के मामले मे मिथलेश का पॉकेट गर्म होता जा रहा है।

वहीं, सरमा ने स्थल पर व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि यह कार्यक्रम सफल होगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को सुबह 10:30 बजे गढ़वा में होंगे। लोगों ने अच्छी व्यवस्था की है। मुझे लगता है कि यह एक अच्छी रैली होगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 नवंबर को चुनावी राज्य झारखंड के दौरे पर आएंगे और चाईबासा तथा गढ़वा में 2 रैलियों को संबोधित करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static